सिरसा के मैरिज पैलेस में परोसी जा रही थी शराब

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के डिंग मंडी में स्थित एक निजी पैलेस में चल रहे शादी समारोह में बिना परमिट शराब परोसी जा रही थी। आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि जब उन्होंने शराब परोसे जाने के परमिट के बारे में पूछा तो वहां उनके साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने मारपीट की। कर्मचारियों को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी पाकर विभाग के एटीओ नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना डिंग थाना पुलिस को दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंचकर पीडि़त इंस्पेक्टर और ड्राइवर का बयान लिया।
  आबकारी एवं कराधान विभाग के इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि गुप्त सूचना जब वह पैलेस में पहुंचे तो वहां उन्होंने शराब परोसे जाने के परमिट के बारे में पूछा। उन्हें पहले तो पिस्टल दिखा कर धमकाया गया। बाद में जब उन्होंने शराब पीते हुए लोगों की फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनके साथ वहां मौजूद लगभग 10 से 12 लोगों ने मारपीट की। इंस्पेक्टर जयवीर को भी चोटें लगी हैं। नरेश कुमार ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो वो सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचे हैं और इस बारे में पुलिस में शिकायत दे दी गई है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Reply