सीरियाई निगरानी समूह ने की बगदादी की मौत की पुष्टि

बेरूत: सीरियाई निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत की मंगलवार को पुष्टि की। निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्दुल रहमान ने कहा,‘दीर अल जोर प्रांत में मौजूद आईएस के शीर्ष स्तर के कमांडरों ने ऑब्जर्वेटरी से आईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा,‘‘हमें इसके बारे में पता चला लेकिन यह जानकारी नहीं मिली कि उसकी मौत कब और कैसे हुई।" रहमान ने कहा कि बगदादी हाल में महीनों में दीर अल जोर के पूर्वी हिस्सों में मौजूद था लेकिन यह साफ नहीं है कि उसकी मौत इस इलाके में हुई या कहीं और। पूर्वी सीरिया के दीर अल जोर प्रांत का अधिकतर हिस्सा आईएस के कब्जे में है जबकि समूह देश में और पड़ोसी देश इराक में दूसरी जगहों पर अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र खो रहा है। हाल के महीनों में बगदादी की मौत की अफवाहें कई बार उड़ी हैं। रूसी सेना ने जून में कहा था कि संभवत: मई में सीरिया पर उसके एक हवाई हमले में आईएस प्रमुख मारा गया हालांकि अमेरिका ने तब कहा था कि वह रूसी हमले में बगदादी के मारे जाने की पुष्टि नहीं कर सकता। कुर्द और इराकी अधिकारियों ने भी उसके मारे जाने को लेकर संशय व्यक्त किया था।

इराक में जन्मे 46 साल के बगदादी को 2014 के बाद से सार्वजनिक रूप से कहीं नहीं देखा गया। उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि से दो दिन पहले इराक के मोसुल से पीछे हटने को बाध्य हुए आईएस को बड़ा झटका लगेगा। पहले से ही संगठन सीरिया और इराक में अपने कब्जे वाले क्षेत्रों पर पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Leave a Reply