सुपर स्पेशियलिटी में 2 घंटे तक घूमे, बोले- डॉक्टरों को सलाम, 8 घंटे कैसे इसे पहनकर काम कर लेते हैं

 मंत्री ने कोविड पेशेंट्स से की बात, कमियों को दूर करने दिए निर्देश

शुक्रवार दोपहर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने PPE किट पहनकर दो घंटे JAH के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण कर मरीजों से मुलाकात की। निरीक्षण के बाद बाहर निकलकर ऊर्जा मंत्री ने बोला- दो घंटे मैंने यह किट पहनी है। पसीना-पसीना हो गया हूं। भगवान हैं यह डॉक्टर, जो हर दिन 8-8 घंटे इसे पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं। मैं बार-बार इनको सलाम करता हूं। अंदर जो भी कमियां निकलकर सामने आई हैं। उनको जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है।

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री व कोविड प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने JAH के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड प्रभारी उर्जा मंत्री PPE किट पहनकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, TB वार्ड, HDU-5 में भर्ती मरीजों की इलाज व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां कुछ कमियां मिली हैं, जिन पर डॉक्टरों व प्रबंधन से चर्चा की है। साथ ही, भर्ती मरीजों को मिलने वाले इलाज और (ऑक्सीजन, वेंटिलेटर) की सुविधाओं को भी जांचा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको आश्वस्त किया, बेहतर इलाज की व्यवस्था से वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कमियों पर डॉक्टर से चर्चा करते ऊर्जा मंत्री।

बाहर निकलकर डॉक्टरों को दिया धन्यवाद

ऊर्जा मंत्री व कोविड प्रभारी प्रदयुम्न सिंह तोमर ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का PPE किट पहनकर इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को धन्यवाद दिया। साथ ही, कहा कहा कि वह खुद 2 घंटे PPE किट पहनने पर पसीने से नहा गए। यह डॉक्टर और स्टाफ तो कई घंटों तक मरीजों के इलाज के दौरान इतनी गर्मी में PPE किट पहने रहते हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बाहर इलाज के लिए आए 3 कोविड पेशेंट को भर्ती करवाया।

एसपी ने पहुंचे कोरोना वॉरियर्स के घर

शुक्रवार से SP ग्वालियर ने नई पहल की है। कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी जो अपनी ड्यूटी करते-करते संक्रमित हो गए हैं। उनके घर SP अमित सांघी व अन्य पुलिस अफसर पहुंचे हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेंस रखते हुए परिवार के सदस्यों का हाल चाला जाना और उनको फल वितरित किए। साथ ही, अफसरों व रक्षित निरीक्षक को कहा है कि इन परिवारों को कभी कोई परेशानी न हो।
कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों के घर पहुंचे एसपी अमित सांघी ने जाना हाल।

Leave a Reply