सूरत सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक 

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के सूरत हुए सड़क हादसे पर शोक जताया है। दरअसल, सूरत में मगंलवार को सुबह सड़क किनारे सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। ये सभी मजदूर राजस्थान के थे। गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया और संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया ‎कि इस हादसे में मारे गए कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा से हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। शेखावत ने ट्वीट किया ‎कि "गुजरात में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दुःखद है। इसमें राजस्थान के निवासी भी मारे गए हैं। मृतकों व घायलों के परिजन की सुविधा हेतु लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री जी से पर्याप्त सहायता देने का निवेदन है।’’ 

Leave a Reply