सैमसंग गैलेक्सी एस10, एस10प्लस एस10 ई हुए सर्टिफाई, बेस्ट टेक्नॉलजी से लैस हैं तीनों फोन

नई दिल्ली । सैमसंग 20 फरवरी को गैलेक्सी अनपेंक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। लांच से पहले इस सीरीज के सभी तीन मॉडल गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10प्लस और गैलेक्सी एस10ई(गैलेक्सी एस10लाइट ) को यूएसएफसीसी द्वारा सर्टिफाई कर दिया गया है। इस सर्टिफिकेशन के बाद इन डिवाइसेज की बिक्री का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही गीगबेंच पर एस10प्लस  के एक और वेरियंट को देखा गया है जो पावरफुल एक्ससोंनश 9820 चिपसेट से लैस है। बता दें कि गैलेक्सी एस10प्लस के नॉर्मल वेरियंट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। बात दे कि यूएस एफसीसी सर्टिफिकेशन उन फोन को दिया जाता है जो रेग्युलेटरी अथॉरिटी द्वारा तय किए गए कनेक्टिविटी और सेफ्टी मानकों पर खरे उतरते हैं। सैमसंग एस10 सीरीज के स्मार्टफोन ने इन टेस्ट्स को पास कर लिया है। एफसीसी सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि गैलेक्सी एस10 रेंज के फोन ब्लूटूथ एलई, एनएफसी और वाईफोई-6 जैसे फीचर के साथ आएंगे। 
इसके अलावा इन डिवाइसेज में 'वायरलेस पावर ट्रांसफर' की सुविधा मिलेगी। 'वायरलेस पावर ट्रांसफर' मैग्नेटिक इंडक्शन या मैग्नेटिक रेजोनैंस की मदद से फोन से एसी पावर सिग्नल भेजा और रिसीव किया जा सकेगा। सुनने में यह फीचर रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसा लगता है जिसके बारे में पहले भी कहा जा चुका है कि सैमसंग इसे अपने गैलेक्सी एस10+ में उपलब्ध करा सकती है। इस फीचर के कारण वायरलेस चार्जिंग वाला कोई भी स्मार्टफोन सिर्फ एक टच द्वारा एस10+ से चार्ज किया जा सकेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ में ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा ढेरों हाई-एंड प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। 

Leave a Reply