स्कूल में झगड़े के दौरान छात्र की हुई थी हत्या

पूर्वी दिल्ली : करावल नगर के सादतपुर स्थित जीवन ज्योति स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र तुषार (16) की हत्या की गई थी। स्कूल से मिले सीसीटीवी फुटेज और कुछ छात्रों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक फरार है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चारों आरोपी छात्र तुषार की कक्षा में ही पढ़ते हैं। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि उनके बीच झगड़ा किस कारण से हुआ था। पुलिस उपायुक्त डॉ.एके ¨सगला ने बताया कि सभी आरोपी छात्र नाबालिग हैं। शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल में तुषार के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से किया गया। परिजनों ने शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को तुकमीरपुर एक्सटेंशन में रहने वाला तुषार सुबह जब स्कूल जा रहा था, तभी इन छात्रों के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद सभी छात्र स्कूल पहुंच गए। सुबह 10 बजे स्कूल में इंटरवल हो गया। इस दौरान भी आरोपी छात्रों के साथ तुषार की कहासुनी हो गई। इसके बाद तुषार बाथरूम गया तो पीछे-पीछे ये चारों छात्र भी पहुंच गए। आरोप है कि बाथरूम में आरोपियों ने छात्र के चेहरे और गले पर मुक्के मारे। इस दौरान तुषार बेसुध होकर गिर गया। आरोपी छात्र बाथरूम से बाहर निकल गए। इसके बाद स्कूल प्रशासन को पता चला कि बाथरूम में तुषार बेसुध पड़ा है। उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और फिर परिजनों को सूचना दी गई।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपी छात्र पीछे-पीछे जाते और फिर वहां से बाहर निकलते नजर आए हैं। ये चारों छात्र तुकमीरपुर इलाके में ही रहते हैं और तुषार की कक्षा में पढ़ते हैं। जांच टीम हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ कर रही है, जबकि एक अन्य छात्र की तलाश में छापेमारी जारी है।


बृहस्पतिवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआत में संदिग्ध हालात में मौत करार दिया गया था। हालांकि परिजनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया, जबकि परिजन शुरुआत से ही इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे थे। तुषार के चचेरे भाई रवि ने कहा था कि शरीर पर गुम चोटों के निशान हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर जानबूझकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाया था। स्कूल प्रशासन ने भी शुरुआत में तुषार की तबीयत खराब होने की बात कही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इस मामले में पर्दा उठ गया।


लापरवाही सामने आई तो होगी कार्रवाई


स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोपों पर पुलिस उपायुक्त डॉ.एके ¨सगला ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई तो जरूर कार्रवाई होगी। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। स्कूल के ¨प्रसिपल और अन्य शिक्षकों से पूछताछ की गई है। इसके आधार पर ही हत्या का केस दर्ज हुआ है।


Leave a Reply