हंसदास मठ पर आज हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से शाम तक अनेक अनुष्ठान

इन्दौर । बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर महामंडलेश्वर रामचरणदास महाराज के सान्निध्य एवं आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री एवं आचार्य डॉ. नारायणदत्त शास्त्री के निर्देशन में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे पंचकुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति 19 अप्रैल को सांय 6.30 बजे होगी। इसके पूर्व हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य पर्व सुबह 6.30 बजे महाआरती के साथ प्रारंभ होगा। मठ स्थित पंचमुखी हनुमान का विशेष श्रृंगार कर पुष्पबंगला सजाया जाएगा। महाआरती के साथ भव्य चोला श्रृंगार का दर्शन भी होगा। सांय 7 बजे भोग श्रृंगार महाआरती के बाद सांय 7 से 10 बजे तक भजन संध्या एवं महाप्रसादी के आयोजन भी होंगे। आज से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ भी हुआ। पूर्णाहुति 19 अप्रैल को सांय 5 बजे होगी। हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मठ परिसर को स्वर्ण मंदिर की तरह सुनहरी रोशनी में श्रृंगारित किया गया है। रात्रि में इस आकर्षक विद्युत सज्जा को निहारने के लिए भक्तों का मेला जुट रहा है।

Leave a Reply