हॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरों के आईक्लाउड अकाउंट को किया था हैक, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ब्रिजपोर्ट : हॉलीवुड सितारों और अन्य लोगों के 200 से ज्यादा आईक्लाउड अकाउंट को हैक करने वाले कनेक्टिकट के एक शख्स को आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. ब्रिजपोर्ट की संघीय अदालत ने कल जॉर्ज गारोफानो को सजा सुनाई थी. सजा पूरी होने के बाद उसपर तीन साल तक नजर रखी जाएगी और उसे 60 घंटे की सामुदायिक सेवा देनी होगी. 

गारोफानो हॉलीवुड हस्तियों- जेनिफर लॉरेंस, क्रिस्टन डंस्ट, केट अपटन और अन्य की निजी तस्वीरें चुराकर उसे सार्वजनिक करने वाले 2014 के हैकिंग कांड में गिरफ्तार हुए चार लोगों में से एक था. 

अधिकारियों ने बताया था कि हैकरों ने तस्वीरें हैक करने के लिए जाली वेबपेज का इस्तेमाल किया जिसके द्वारा भेजे गए ई-मेल एप्पल सुरक्षा खातों से भेजे गए मालूम होते थे जो यूजरनेम और पासवर्ड मांगते थे. गारोफानो ने अप्रैल में दोष स्वीकार किया था और सजा में रियायत की मांग की थी. 


Leave a Reply