1 करोड़ परिवार को गरीबी से बाहर निकालने का लक्ष्य, बजट की 10 खास बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली आज चौथा आम बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की जीडीपी बढ़ेगी और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती आएगी। इससे देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कालेधन के खिलाफ कार्रवाई की और धीमी ग्रोथ रेट को बेहतर किया है। इतना ही नहीं महंगाई पर सरकार ने काबू किया है और दालों के उत्पादन में तेजी आई है।

पढ़िए, जेटली बजट की अब तक की 10 बड़ी खास बातें

– 2019 तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का लक्ष्य रखा गया है। 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा।

– फसल बीमा अब 30 फीसदी की बजाय 40 फीसदी होगा।

– कृषि क्षेत्र में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर देखी गई, फार्म क्रेडिट के तौर पर 10 लाख करोड़ का लक्ष्य बजट में बनाया गया है।

– फसलों के बीमा का कवरेज 50 फीसदी तक बढ़ा है।

– किसानों को वक्त पर ही कर्ज दिया जाएगा, किसानों को कर्ज के लिए 10 करोड़ रुपये का लक्ष्य: अरुण जेटली

– फसल बीमा योजना के लिए 2017—18 में 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान। इस योजना का कवरेज 2016—17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017—18 में 40 प्रतिशत तथा 2018—19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य।

– मनरेगा के तहत 48 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।

– कम्प्यूटराइजेशन और तकनीकी उन्नयन के लिए नाबार्ड को तीन साल में 1900 करोड रुपये दिये जाएंगे।

-वर्ष 2017 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 36 प्रतिशत बढ़कर 145 लाख करोड रुपए पर पहुंचा

– 5 हजार करोड़ रुपये का सिंचाई फंड, मिट्टी की जांच के लिए 100 मिनी लैब, 8 हजार करोड़ रुपये का डेयरी विकास फंड

Leave a Reply