10 साल में किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपये की मदद देंगे: पीएम मोदी

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने किसान, गरीब और शोषित लोगों को उठाते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. 'किसान सम्मान निधि' योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कांग्रेस को उसके द्वारा की गई किसान कर्जमाफी पर आड़े हाथ लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 10 वर्षों के भीतर किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ किसानों को धोखा दिया है, उन्हें आत्म हत्या करने पर मजबूर किया है. इस दौरान किसानों को राहत देने से लेकर मध्यम वर्ग के लिए जीवन आसान बनाने तक कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
 

Leave a Reply