@1:52 AM एक ही रात में तीसरी बार दहली बाबा केदार की धरती, दहशत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में देर रात एक बजकर 52 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके लगे. कुछ घंटों के भीतर ही भूकंप का यह तीसरा बड़ा झटका है. लोगों में बेहद दहशत है. डरे सहमे लोग घरों के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. यहां लोग कड़ाके की ठंड में खुले में रात गुजार रहे हैं. रुद्रप्रयाग की काली माटी घाटी में भूकंप से दर्जनों मकानों में दरारें आ गई हैं तो एक मकान में दबकर मां बेटा घायल हो गए हैं.

सोमवार रात 10 बजकर 33 मिनट 08 सेकेंड पर आए भूकंप का केंद्र रूद्रप्रयाग जिले में जमीन से 33 किमी नीचे दर्ज किया गया था. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से शुरू हुए भूकंप के तेज झटकों ने आधे मिनट तक हिमालय को हिलाकर रख दिया था. राजधानी देहरादून, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरभारत के बड़े हिस्से में भूकंप को महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी.

रुद्रप्रयाग में एक बार फिर सोमवार रात को ही 1 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद यहां लोग बेहद दहशत में हैं. आलम यह है कि लोग घरों के भीतर जाने को तैयार नहीं हैं. दहशतजदा लोग इस कड़ाके की ठंड में खुले में रात गुजारने को मजबूर हैं.

उधर केंद्र सरकार भी हालत पर नजर रखे हुए है.एनडीआरएफ की चार टीमें उत्तराखंड रवाना कर दी गई है.

सीएम हरीश रावत ने भी राजधानी देहरादून में देर रात आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर भूकंप की जानकारी ली है.

Leave a Reply