18 से 28 सितंबर तक भरतपुर में होगी सेना भर्ती रैली, कई जिले के अभ्यर्थी होंगे शामिल

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur)  जिले के लोहागढ़ स्टेडियम (Lohagarh Stadium )में बुधवार से सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) का आयोजन किया जाएगा. ये रैली 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. सेना भर्ती रैली में करीब 34 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किया है. भर्ती स्थल के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी पूरी नजर रखेंगे.

स्टेडियम में तैयार किया गया 1600 मीटर का ट्रैक

लोहागढ़ स्टेडियम में बुधवार यानि 18 सितंबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. सेना भर्ती से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभियर्थियों के दस्तावेजों (Document) की जांच के बाद उन्हें दौड़ में शामिल किया जाएगा. सेना भर्ती के दौरान स्टेडियम में 1600 मीटर के ट्रैक को तैयार कर किया गया है. चार सौ मीटर के चार राउंड में अभ्यर्थी यहां दौड़ (Runing) लगाएंगे जो अभ्यर्थी पास हो जाएगा, उसे शारीरिक दक्षता, मेडिकल सहित अन्य दौर से गुजरना होगा.

सेना भर्ती रैली को लेकर जवानों को दी जा रही ट्रेनिंगसेना भर्ती रैली को लेकर जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग

भर्ती स्थल पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

दलालों पर नजर रखने के लिए भर्ती स्थल पर सीसीटीवी (CCTV) भी लगाए गए हैं और पारदर्शिता के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. भरतपुर के अलावा धौलपुर, करौली के अभ्यर्थी इस रैली में भाग लेंगे. बता दें कि सेना भर्ती रैली स्थल तक कोई अंजान व्यक्ति बिना इजाजत के प्रवेश नहीं कर सकेगा. भर्ती स्थल के गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी तादाद में पुलिस को तैनात किया जाएगा. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी भी मैदान में पूरी नजर रखेंगे.
 

Leave a Reply