20 जनवरी को है गुरु गोविंद सिंह जयंती, जरूर पढ़े यह अनमोल वचन

सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी को हर साल मनाई है। आप सभी को बता दें कि सिख समुदाय इनकी जयंती को प्रकाश पर्व मानती है और इसे बड़े उमंग के साथ मनाती है। वैसे हिंदू कैलेंडर को माने तो गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। कहा जाता है गुरु गोबिंद सिंह जी ने बिहार राज्य की राजधानी पटना में जन्म लिया था। वैसे सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जीवन परोपकार और त्याग में बिता। वह एक आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने मानवता को शांति, प्रेम, करुणा, एकता और समानता की सीख दी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके कुछ ऐसे अनमोल वचन, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है.
गुरु गोविंद सिंह के अनमोल वचन-

1- गुरु गोविंद सिंह का कहना है- अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं।
2- अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करें।
3- अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं।
4- काम में खूब मेहनत करें और काम को लेकर किसी तरह की आलस्यपन छोड़ दें।
5- अपनी जवानी, जाति और कुल धर्म को लेकर घमंडी न बने।
6- दुश्मन का सामना करने से पहले साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लें, और अंत में जरूरत पड़े तो युद्ध करें।
7- कभी भी किसी की चुगली-निंदा न करें और किसी से ईर्ष्या भी न करें।
8- हर दिन जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद जरूर करें।
9- अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए नियमित व्यायाम और घुड़सवारी की अभ्यास जरूर करें।
10- गुरु गोविंद सिंह का कहना है- किसी भी तरह के नशे और तंबाकू का सेवन भूल से भी न अपनाएं।
 

Leave a Reply