2023 विश्व कप खेलना चाहता है यह बांग्लादेशी बल्लेबाज 

ढाका । बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को 2023 में होने वाले विश्व कप क्रिकेट में भी टीम में बने रहने की उम्मीदें हैं। मुश्फिकुर अगर 2023 का विश्व कप खेलते हैं तो यह उनका पांचवां विश्व कप होगा। 32 वर्षीय मुश्फिकुर ने बांग्लादेश के लिए अब तक 213 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.69 के औसत से 5925 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की टीम 2015 के विश्च कप में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस विश्व कप में वह लीग चरण से आगे नहीं पहुंच पाई और आठवें स्थान पर रही। मुश्फिकुर ने कहा, ‘निश्चित रूप से, मेरे पास एक लंबी योजना है, लेकिन मैं इसे सीरीज दर सीरीज लेना पसंद करूंगा। मैं इसी रणनीति के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा हूं और अभ्यास कर रहा हूं। अगर आप सीरीज दर सीरीज सोचेंगे तो इससे आपको अपने फॉर्म को कायम रखने में मदद मिलेगा। लेकिन मेरा लक्ष्य है कि मैं 2023 का विश्व कप खेलूं।’मुश्फिकुर ने हाल में इंग्लैंड एंड वेल्स में समाप्त हुए विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए आठ मैचों में 367 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में अगर आप नंबर चार के बल्लेबाज को देखें तो मुझे लगता है कि मैं इस टूर्नमेंट में रॉस टेलर के बाद दूसरे नंबर पर था। यह मेरे लिए काफी संतोषजनक है। यह मुझे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के प्रेरित करती है। इसलिए मैं टूर्नमेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ 

Leave a Reply