43 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंची बिलासपुर

बिलासपुर । जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है पिछले दिनों 545 मरीज मिलने से जिले भर में हड़कंप मच गया है तो वही कलेक्टर द्वारा नए नियम लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत समय सीमा के भीतर ही दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।लेकिन जिस तरह लगातार कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।उससे कहीं ना कहीं लॉक डाउन का खतरा एक बार फिर से उत्पन्न होने लगा है। और इसी बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी होती दिखाई दे रही है। पिछले 2 दिन से जिले में वैक्सीनेशन नहीं के बराबर हुई।वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से वैक्सीनेशन कराने वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे लोग काफी निराश दिखे जिसके बाद आज राजधानी से 43 हजार वैक्सीन की डोज बिलासपुर पहुंची है।
जिसके बाद दोपहर से फिर सारे वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन पहुंचाया गया है जहाँ अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो चुकी है वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों के चेहरों में एक बार फिर से खुशी देखने को मिल रही है तो वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन का कहना है कि जितनी डोज वैक्सीन कि बिलासपुर पहुंची है वह 2 दिन तक उपयोग मे लाई जाएगी उसके बाद फिर अगली खेप का इंतजार रहेगा।
 

Leave a Reply