6 महीने से मां की लाश के साथ रह रही थी बेटी, मौत!

आगरा
थाना शाहगंज के अर्जुन नगर के एक मकान से शनिवार को मां-बेटी के शव मिले हैं। पुलिस को मां के कंकाल मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि मां की मौत करीब 6 माह पहले ही हो गई होगी। बेटी अपनी मां के कंकाल के साथ रह रही थी। 3-4 दिनों से बेटी घर से नहीं निकली थी। शनिवार को पड़ोसियों और पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला।

थाना शाहगंज के अर्जुन नगर की एक सुनसान गली में छोटा सा मकान है। इस मकान से न तो कोई आवाज आती थी और न ही वहां कोई आता-जाता था। मकान में कई दिनों से मां कंचन और बेटी वीना किराये पर रह रही थीं लेकिन आसपास के लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि जिस कमरे में वे दोनों रह रही हैं वह काफी दिनों से बंद पड़ा है।

पड़ोस के लोगों ने कई दिनों से न तो मां को देखा था और न ही बेटी को। पड़ोसी भी बड़े परेशान थे कि आखिर इस घर में हो क्या रहा है। कुछ दिन से अजीब सी बदबू आ रही थी। शनिवार को पड़ोसियों ने हिम्मत जुटाई और घर का दरवाजा खोला। कमरे के अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान था। एक कंकाल था और उसके पास ही 45 साल की महिला का शव पड़ा हुआ था।

सूचना पर पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रहने वाली 45 साल की वीना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पुलिस को बताया गया कि वीना लोगों से न तो बात करती थी और न ही उनके घर कोई आया-जाया करता था। कुछ दिनों से वीना के घर का दरवाजा भी नहीं खुला था। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि मां कंचन को काफी दिनों से नहीं देखा गया लेकिन बेटी बीना को हाल ही में 15-20 दिन पहले देखा गया था। ऐसे में फिर बेटी ने मां की मौत की बात किसी को क्यों नहीं बताई। मां-बेटी की मौत एक रहस्य बनी हुई है।

घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे। CO लोहामंडी श्यामकांत ने बताया कि शव काफी दिन पुराने हैं और मां-बेटी की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जिससे मौत का कारण पता चल सके। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शाहगंज सुनील शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह कंकाल वीना की मां कंचन का है।

उन्होंने बताया कि अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि कंचन की 6 माह पहले मौत हो गई होगी क्योंकि लगभग 6 माह से ही वह घर से बाहर नहीं निकली थीं। वीना के घर में और कौन-कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Reply