69वां सेना दिवसः जबांजों के करतब देख गर्व से चौड़ा हुआ सीना

देश को हर समय महफूज रखने वाली भारतीय सेना आज अपना 69वां सेना दिवस मना रही है. भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में अमर जवान ज्योति पर रविवार को सेना की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान सेना के करतबों को देखकर वहां मौजूद लोगों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया और अपनी सेना पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह दक्षिण-पश्चिम कमान के चीफ आर्मी स्टॉफ हैं. वहीं इस कार्यक्रम में राजस्थान के मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने भी शिरकत की.

सेना दिवस पर जनपथ पर आयोजित हुए कार्यक्रम में आर्मी बैंड ने भी प्रस्तुति दी, जिसने हर किसी का मन मोह लिया.

दक्षिण-पश्चिम कमान के चीफ आर्मी स्टॉफ हैं सरनजीत.

डॉग शो ने भी लोगों को किया रोमांचित.

डॉग शो के साथ हैलीकॉप्टर से जवानों ने दिखाए करतब.

आपको बता दें कि 15 जनवरी को आज के ही दिन भारतीय सेना को पहला 'कमांडर इन चीफ' मिला था.

भारतीय सेना के केएस करिप्पा पहले 'कमांडर इन चीफ' बने थे.

इसके बाद उन्हें फील्ड मार्शल की पोस्ट मिली थी.

वहीं सेना दिवस पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.

राजे ने सैन्य अधिकारियों एवं उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र की जनता को अपनी बहादुर सेना तथा उसके जवानों पर नाज है.

उन्होंने कहा कि इन साहसी जवानों की वजह से ही हम स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ हमारे सैनिक देश के अंदर भी राहत एवं बचाव कार्यों सहित विभिन्न अभियानों में भागीदारी कर शांति और आपसी सद्भाव की परम्परा को आगे बढ़ाते हैं. सभी देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है

Leave a Reply