8 करोड रूपये से किया जायेगा 29 सेक्टर सडक़ों का निर्माण 

जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल द्वारा जयपुर शहर की 29 सेक्टर सडक़ों के शेष रहे निर्माणों को प्राथमिकता से 08 करोड रूपये से पूरा करने के लिए संबंधित अभियन्ताओं को निर्देश दिए। जेडीसी ने बताया कि वार्षिक दर संविदा आमंत्रित कर मौके पर सेक्टर सडक़ों की भूमि उपलब्धता के आधार पर कार्य करवाया जायेगा। 
जेडीए द्वारा सेक्टर सडकों के निर्माण पर 08 करोड रूपये व्यय किये जायेंगे। मुख्य सेक्टर सडकों के तहत जेडीए द्वारा जोन-07 एवं 12 में 200 फीट सेक्टर रोड़ (अजमेर रोड़ से सिरसी रोड तक),जोन-14 में 200 फीट सेक्टर रोड़ (प्रहलादपुरा अण्डरपास से रिंग रोड तक),जोन-09 में 100 फीट सेक्टर रोड़ (160 फीट रोड से एचटी लाईन तक),जोन-08 में 100 फीट सेक्टर रोड़ (कृष्णाा सरोवर से पत्रकार कॉलोनी तक), 60 फीट सेक्टर रोड (स्वर्ण विहार से कीरों की ढाणी तक) का निर्माण तीव्र गति से सडक निर्माण करवाया जायेगा। जेडीए द्वारा जोन-14 में 200 फीट सेक्टर रोड़ (पीपली चौराहा से मथुरावाला तक),जोन-09 में लिंक रोड (सेक्टर 30 एवं 37),जोन-06में रोड़ नं.-5 (सी जोन बाईपास से बैनाड़ रोड तक),जोन-10 में 200 फीट सेक्टर रोड़ (आगरा रोड से जग्गा की बावड़ी तक),जोन-08 एवं 11 में 200 फीट सेक्टर रोड़ (ट्रांसपोर्ट नगर-अजमेर रोड़ से रिंग रोड़ तक) का शेष निर्माण करवाये जायेंगे।

Leave a Reply