84 साल के शख्स ने पेश की मिसाल, सेना काे दी अपनी जीवन भर की कमाई

सूरतः गुजरात के भावनगर के रहने वाले 84 साल के जनार्दन भाई भट्ट ने देशभक्ति की एक अनाेखी मिसाल पेश की है। उन्होंने सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों और शहीदों के परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी जीवनभर की कमाई दे दी। जनार्दन हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र से रिटायर हुए हैं। जनार्दन भाई भट्ट और उनकी पत्नी पद्माबेन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पद्माबेन ने डिफेंस फंड के लिए एक करोड़ रुपए का चेक कलेक्टर को दिया।

सोशल मीडिया में हाे रही तारीफ़
जनार्दन ने कहा, वह किसी तरह की लोकप्रियता के लिए यह नहीं कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके इस छोटे से कदम से प्रेरित होकर दूसरे लाेग भी आगे आएं और डिफेंस फंड में योगदान करें। कलेक्टर को चेक देते हुए इस दंपति की फोटो को शेयर करते हुए कई लोगों ने उन्हें सलाम किया है। कई लोगों ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई अपने लिए ही खर्च कर देते हैं, लेकिन इस दंपति ने इसे डिफेंस में देकर मिसाल पेश की है।

Leave a Reply