CBSE 12th Result 2017: आज घोषित होगा 12वीं का रिजल्‍ट, जारी रहेगी मॉडरेशन पॉलिसी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) रविवार को बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट दोपहर के बाद cbse.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा। सीबीएसई ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अंक मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखने का फैसला लिया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कारण इस बार सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 9 मार्च से 29 अप्रैल तक किया था।

जिसमें 4,60,026 छात्राओं व 6,38,865 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply