GST का पहला अपशकुन, जिन व्यापारियों के लिए कानून लाए उनका तारा डूबा

नई दिल्ली: आजादी के 70 साल बाद देश में नया टैक्स सिस्टम लागू करने की तैयारी चल रही है लेकिन जिस घड़ी में ये टेक्स लागू करने का समारोह हो रहा है वो घड़ी ज्योतिष के लिहाज से शुभ नहीं है। जीएसटी और व्यापार दोनों का कारक ग्रह बुध इस समय अस्त हो और नए टैक्स के लिए हो रहा समारोह चंद्रमा के नक्षत्र में हो रहा है। ज्योतिष में चंद्र और बुध को शत्रु ग्रह माना गया है। 

शुक्रवार को देर रात 12 बजे 1 जुलाई 2017 की लग्न कुंडली मीन लग्न की निकली है और लग्न का स्वामी गुरू अपने से सातवें भाव में चंद्रमा के साथ बुध की कन्या राशि में बैठा है। जिस समय ये टैक्स लागू होगा उस समय बुध की महादशा चल रही होगी। चंद्रमा संपूर्णता का कारक नहीं है क्योंकि यह चंचल है और इसका आकार घटता बढ़ता रहता है। लिहाजा जीएसटी को लेकर भी आने वाले समय में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Reply