IND vs PAK: मत होइए उदास, मौसम रहेगा साफ और जरूर होगा महामुकाबला

नई दिल्ली: आज मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 का सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है. आज तक का इतिहास रहा है कि विश्व कप में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत से नहीं जीत पाई है. लेकिन, आज बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से इस रोमांचक मुकाबले में खलल पड़ सकती है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह 7वां मुकाबला है. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की वजह रद्द हो चुका है. मैनचेस्टर में आज के मौसम की बात करें तो दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना जरूर है. लेकिन, इतनी बारिश नहीं होगी कि मैच रद्द हो जाए.

इस विश्वकप में अब तक 4 मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. पिच को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे इसलिए, उसे ढक कर रखा गया है. जैसा कि पहले बता चुके हैं, हल्की बारिश की संभावना जरूर है. स्थानीय समय के अनुसार मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर के समय में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में मैच के समय पर शुरू होने की पूरी संभावना है. ऐसे में जो टीम  पहले बैटिंग करेगी उसे फायदा मिलने की पूरी संभावना है.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन.

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहदाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाम वसीम और आसिफ अली.
 

Leave a Reply