ISIS ने किया मासूम बच्ची का कत्ल, लाश देखकर रो पड़ा जवान

माैसूलः कहते हैं जंग लड़ने वाले सिपाहियों का दिल पत्थर का होता है और आसपास लोगों को मरते देख उन्हें तकलीफ महसूस नहीं होती। इराक में ISIS के खिलाफ इराकी सेना की लड़ाई आर-पार के दौर में पहुंच गई है। बम धमाकों, हवाई हमलों और फिदायीन अटैक्स यहां रोजाना की बातें हैं। ऐसे माहौल में जब इराकी सेना के एक जवान ने IS के हाथों कत्ल की गई एक छोटी बच्ची की लाश देखी, तो उसकी आंखें नम हो गईं। यहां इस बच्ची की लाश अकेली नहीं थी, एक बड़ी कब्र में कुल 24 लाशें थीं, जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे। उत्तरी इराक के मोसुल में IS के कब्जे वाले एक इलाके को अपने नियंत्रण में लेने के बाद इराकी सेना को यह कब्र मिली।

तस्वीर में बच्ची की लाश एक कंबल में लिपटी हुई है और उसके पास एक इराकी जवान अपना सिर पकड़कर बैठा है। ये तस्वीरें ISIS के खौफ और उसके वहशीपन की दास्तां काे बयां करती हैं। उनके कब्जे वाले इलाकों में लाखों इराकी नागरिक फंसे हैं। जो भी वहां से भागने की कोशिश करता हुआ पकड़ा जाता है, उसके साथ अमानवीय सलूक किया जाता है। लाश में तब्दील हो चुके इन 24 इंसानों का कसूर बस इतना था कि जिंदगी की हिफाजत के लिए वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply