ISIS के खिलाफ ट्रंप ने दिया ये मैसेज

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ एक बार फिर कड़ा मैसेज देते हुए कहा कि अमरीका और उसके मददगार 'मौत की ताकतों' को, जो 'तबाही को पूजते हैं' खत्म करके ही दम लेंगे।इतना ही नहीं ट्रंप ने अमरीकी मीडिया पर भी निशाना साधा ।ट्रंप ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा,"प्रेस बहुत बेईमान है।यह आतंकवाद की घटनाओं की खबर नहीं देना चाहता।"इसकी जो वजह है, वो आप अच्छी तरह जानते हैं।"ट्रंप ने यह बात अमरीका के डिफेंस डिपार्टमेंट के तहत आने वाले सेंट्रल कमांड के अपने पहले दौरे के वक्त कही।


ट्रंप ने कहा कि आई.एस.आई.एस आतंकी संगठन नरसंहार के अभियान पर है,वह दुनियाभर में अत्याचार कर रहा है। ट्रंप ने कहा,"कट‌्टरपंथी इस्लामिक आतंकवादी हमारे होमलैंड पर निशाना साध रहे हैं।उन्होंने 9/11हमला किया, बोस्टन से ऑरलैंड,सैन बर्नार्डिनो और पूरे यूराेप में हमले किए।ट्रंप ने आगे कहा,"इसलिए हम इन मौत और तबाही की ताकतों को बेहद एकजुटता के साथ मैसेज देते हैं कि अमरीका और उसके साथी इस कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को हरा देंगे।"इन्हें हम अपने देश में जड़ें नहीं जमाने देंगे।हम उन्हें यह इजाजत नहीं देने वाले।बता दें कि सेंट्रल कमांड आई.एस.आई.एस के खिलाफ अमरीका के मिशन में एक अहम किरदार निभाता है।

Leave a Reply