ISIS के कब्‍जे से आजाद हुआ मोसुल, इराकी पीएम ने किया जीत का ऐलान

इराक के शहर मोसुल से आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट(आईएस) का सफाया हो गया है. इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्‍दी ने रविवार को आईएस पर जीत का ऐलान किया.

आब्‍दी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'सुरक्षाबलों के चीफ कमांडर हैदर अल आब्‍दी आजाद कराए गए मोसुल शहर पहुंचे और उन्‍होंने बहादुर जवानों व इराकी जनता को महान जीत की बधाई दी.'

इससे पहले इराक की सरकारी टीवी ने रिपोर्ट दी थी कि सुरक्षाबल टिगरिस नदी के किनारे तक पहंच गए हैं और वहां इराकी झंडा फहरा दिया गया है. मोसुल का आजाद होना आईएस और उसके सरगना अबू बक्र बगदादी की अभी तक की सबसे बड़ी हार है. तीन साल पहले इस्‍लामिक स्‍टेट ने इस शहर पर कब्‍जा कर लिया था.

पिछले साल अक्‍टूबर में इराकी सेना ने अमेरिकी नेतृत्‍व वाली गठबंधन सेनाओं के साथ मिलकर मोसुल की जंग छेड़ी थी. हवाई हमलों और आक्रामक जमीनी जंग के बाद जनवरी में शहर का पूर्वी हिस्‍सा आईएस से मुक्‍त करा लिया गया था.

इस जंग में हालांकि मोसुल शहर को भारी तबाही झेलनी पड़ी है. इस प्राचीन शहर के कई हिस्‍से पूरी तरह से बर्बाद हो गए. हजारों नागरिक मारे गए और 10 लाख लोगों को पलायन करना पड़ा.

Leave a Reply