LoC पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, मार गिराए पाक के 8 सैनिक

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर फायरिंग जारी है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की पांच चौकियां तबाह कर दी हैं. कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 जवान भी ढेर हुए हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर भी मिली है. जानकारी के मुताबिक जवान पूंछ के मेंढर सेक्टर में तैनात था. इस बारे में अभी ज्यादा डिटेल नहीं मिली है.

सोमवार से फायरिंग 

पाकिस्तान की ओर से सोमवार से ही राजौरी के नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर बनी भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार और दूसरे छोटे हथियारों से लगातार हमला हो रहा है.

इस बारे में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मनीष मेहता ने बताया था, 'पाकिस्तानी सेना नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा है.'

मोर्टार से हमला 

सोमवार को उन्होंने बयान में कहा था कि पाकिस्तान छोटे व स्वचालित हथियार और मोटार्र से हमला किया गया. गोलीबारी सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. हमारे सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.'

छठी बार वायलेशन

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से महीने में यह छठी बार सीजफायर की घटना है. इससे पहले 8 अप्रैल को भी सीमा पार से राजौरी जिले में फायरिंग की गई थी. जबकि चार अप्रैल को राजौरी में ही भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर सीमा पार से मोर्टार दागे गए थे.

Leave a Reply