NH-26 पर कंटेनर ने तीन को कुचला:

NH-26 पर कंटेनर ने तीन को कुचला:बरकोटी के घाटी से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने गुरुचौपड़ा के पास बाइक सवार तीन को रौंदा, एक महिला व दो युवकों की मौके पर मौत

हाईवे किनारे खड़ा कंटेनर जिसमें फंसी मृतकों की बाइक।
शनिवार दोपहर गौरझामर के गुरुचौपड़ा गांव के पास हुआ हादसा
खमरिया केसली के रहने वाले बताया जा रहे हैं तीनों मृतक

गौरझामर के पास नेशनल हाईवे-26 पर शनिवार दोपहर 12 बजे एक्सीडेंट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनों खमरिया केसली गांव के बताए जा रहे हैं, जो बाइक से देवरी की तरफ जा रहे थे। बरकोटी घाटी के पास तीनों की बाइक कंटेनर के नीचे आ गई और इंजन के पास फंस गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने तीनों बाइक सवार को रौंद दिया। इससे उनके शव बुरी तरफ क्षत-विक्षत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर घटना के बाद मौके पर तुरंत गौरझामर पुलिस पहुंची। कंटेनर को कब्जे में लेकर हाईवे किनारे साइड में खड़ा कराया। चालक व क्लीनर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर हादसे की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे गौरझामर थाना आरक्षक नीरज कुमार ने बताया कि खमरिया केसली गांव के रहने वाले तीनों मृतक बाइक से बरकोटी से होते हुए गौरझामर से देवरी की ओर जा रहे थे। बाइक पर एक महिला व दो पुरुष सवार थे। तो वहीं कंटेनर क्रमांक NL 01 N 4340 सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि बरकोटी घाटी की ढलान से अक्सर बड़े वाहन तेजी में आते हैं। कंटेनर भी तेज रफ्तार में आ रहा था। गुरुचौपड़ा गांव के पास ओवर टैकिंग के दौरान बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई और इंजन के पास फंस गई। कंटेनर की रफ्तार अधिक होने से बाइक सवारों को बचने का मौके ही नहीं मिला और तीनों के ऊपर से कंटेनर निकल गया। दोनों युवकों के सिर पर से और महिला के कमर से कंटेनर के टायर निकलने से तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एनएच पर हादसे वाले स्थान पर रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक शुरू कराया। शव को पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है। मौके से ग्रामीणों की भीड़ को हटवाकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply