NSG वेबसाइट हैक: ’65 याद है न’, ‘घर में घुसकर मारेंगे’, पीएम मोदी को भी लिखे अपशब्द

संदिग्ध पाकिस्तानी हैकरों ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की वेबसाइट हैक कर उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द पोस्ट कर दिए। वेबसाइट पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए।
 
अधिकारियों ने कहा कि हैकिंग की कोशिश रविवार सुबह में ही पता चल गई और इसके तुरंत बाद मुख्यालय से आतंकवाद निरोधी फोर्स ने यूआरएल ‘एनएसजी डॉट जीओवी डॉट इन’ को ब्लॉक कर दिया।

हैकरों ने खुद की पहचान ‘अलोन इंजेक्टर’ के तौर पर की है। उन्होंने वेबसाइट के होम पेज पर अभद्र कंटेंट पोस्ट कर दिए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैकिंग की यह कोशिश पाकिस्तानी हैकरों की करतूत हो सकती है, हालांकि अभी भी इस बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

यह वेबसाइट ‘ब्लैक कैट’ कमांडो की है और इसे एनएसजी मुख्यालय से मेंटेन किया जाता है। इसमें इस फोर्स के गठन और संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी रहती है। हैकिंग की जानकारी राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) को दे दी गई है और ठीक करने की कार्रवाई चल रही है। आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए 1984 में एनएसजी की स्थापना की गई थी।

Leave a Reply