PM माेदी काे मिला वायुसेना का साथ, नोटबंदी में विमानों ने ढोए 610 टन नए नोट

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय के कारण नगदी की कमी से लोगों को हुई दिक्कतों को कम करने में वायु सेना ने अहम योगदान दिया और अपने भारी भरकम मालवाहक विमानों से 610 टन नोटों को टकसालों से देश के विभिन्न भागों में पहुंचाया है। निर्वतमान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायुसेना ने देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ हर तरह की आकस्मिक स्थिति में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है चाहे वह आतंकवादी हमला हो या किसी तरह की आपदा या फिर सरकार के निर्णयों का अनुपालन कराना। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने अपने योगदान से हर समय अपनी प्रासंगिकता साबित की है।   

वायुसेना ने दिया बढ़-चढ़ कर योगदान 
नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा निर्णय था जिससे लोगों को दिक्कतें हुईं। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए जिनमें वायु सेना ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। वायु सेना ने अपने विशालकाय मालवाहक विमानों को टकसालों से नोट ढोने में लगा दिया। वायुसेना की रीढ़ माने जाने वाले दुनिया के सबसे भारी मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130 विमानों ने टकसालों से नोट भरकर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया। इन विमानों ने इस दौरान कुल 35 उड़ान भरी और 610 टन नए नोट ढोए। उन्होंने कहा कि यही नहीं वायु सेना कर्मियों ने देश की चार टकसालों में से एक को 24 घंटे चालू रखने में भी विशेष योगदान दिया। इन प्रयासों का असर हुआ और विशेष रूप से पूर्वोत्तर के राज्यों में इन विमानों ने बेहद कम समय  में नोट पहुंचाए।

Leave a Reply