PM मोदी के साथ सफर कर रहे इस शख्स का हुआ विरोध, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन कर उसमें सफर किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद रहे। पीएम के मेट्रो सफर को लेकर कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया है। राज्य मंत्री कदकंपल्ली सुरेंदरन ने कहा कि राजशेखरन किसी पंचायत वार्ड का सदस्य नहीं है फिर भी उन्हें मोदी के साथ मेट्रो में सफर क्यों करने दिया गया। उन्होंने इसे सुरक्षा में उल्लंघन बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।

राज्य मंत्री को भाजपा ने दिया जवाब
सुरेंदरन ने कहा कि एक उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक पीटी थोमस को सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी के साथ स्टेज सांझा करने की अनुमति तक नहीं दी गई थी तो अब राजशेखरन कैसे पीएम के साथ सफर कर सकते हैं। राज्य मंत्री के इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राज्य सचिव के. सुरेंद्रन ने कहा कि यह फैसला लेना की कौन पीएम मोदी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा कौन नहीं यह पीएमओ का काम है और राज्य मंत्री को इस बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप वहां मौजूद था इसलिए मंत्री को इस मामले में दखल देने की आवश्कता नहीं है।  राज्य नीतियों और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप द्वारा अनुमति मिलने के बाद ही उन्होंने मोदी के साथ मेट्रो में सफर किया था।

Leave a Reply