SCO समिट में बोले PM मोदी- आतंकवाद सबसे बड़ा दुश्मन

अस्ताना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (स्ष्टह्र) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को स्ष्टह्र की पूर्णकालिक सदस्यता दी गई, जिसके बाद इसकी सदस्य संख्या ६ से बढ़कर ८ हो गई। अस्ताना में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है। लिहाजा सभी देशों को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर भी स्ष्टह्र अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है।


'शरीफ ने दी भारत को बधाई'
वहीं, नवाज शरीफ ने  स्ष्टह्र में शामिल होने के लिए भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्ष्टह्र सदस्यों के बीच अच्छे रिश्ते बेहद जरूरी हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंक का पीड़ित रहा है। ऐसे में स्ष्टह्र आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्ष्टह्र में भारत की सदस्यता के लिए समर्थन और प्रयास करने के लिए चीनी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया।
 

Leave a Reply