Tuesday को न करें ये काम, कर्ज के दलदल में फंस जाएंगे

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों का शुभ-अशुभ प्रभाव होता है, उसके अनुसार ही उसका जीवन चलता है। वह अपने भाग्य द्वारा बंधा होता है, यह किसी के वश की बात नहीं है कि वह अपनी इच्छानुसार अपने जीवन को मोड़ ले अथवा बिना भाग्य कोई लक्ष्य प्राप्त कर ले। कार्य को करने के दौरान हमारे सामने कई बार समस्याएं भी आती हैं। इन उलझनों को कुंडली के छठे घर से देखा जाता है। जन्मपत्री में छठा घर बीमारी, शत्रु और ऋण का माना गया है जिसका कारक ग्रह मंगल है। छठा भाव यदि कमजोर हो तो जातक को बीमारी, ऋण और शत्रुओं से परेशानी आ सकती है। शास्त्रों में कहा गया है यदि कर्ज के लेन-देन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बोझ से बचा जा सकता है।


मंगलवार को कर्ज न लें, लेना ही पड़े तो बुधवार को कर्ज लें। यह भी ध्यान रखें कि संक्रांति हो और वृद्धि योग हो अथवा हस्त नक्षत्र हो, तब कर्ज न लें। ऋण की किश्तों को मंगलवार के दिन ही अदा करें। ऐसा करने से कर्ज शीघ्र ही समाप्त हो जाता है। किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।


क्या आप कर्ज में डूबे हैं या कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो मंगलवार को राशिनुसार करें विशेष उपाय 

 

मेष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे शहद मिला कर स्नान करें और बुआ से आशीर्वाद लें।

 

वृष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे दूध व गंगा जल मिला कर स्नान करें और अपनी पत्नी को खुश रखें।

 

मिथुन: नहाने के पानी में कुछ बूंदे गुलाब जल मिला कर स्नान करें और गुड़ का दान करें।

 

कर्क : नहाने के पानी में पीली सरसों मिला कर स्नान करें और चने की दाल का दान करें।

 

सिंह : नहाने के पानी में काले तिल मिला कर स्नान करें और साबूत उड़द की दाल का दान करें।

 

कन्या : नहाने के पानी में सौंफ मिला कर स्नान करें और कुल्थि की दाल का दान करें।

 

तुला : नहाने के पानी में पीले पुष्प मिला कर स्नान करें और पीले चावल का दान करें।

 

वृश्चिक : नहाने के पानी में हींग मिला कर स्नान करें और लाल मसूर की दाल का दान करें।

 

धनु : नहाने के पानी में दही मिला कर स्नान करें और साबूत चावल का दान करें।

 

मकर : नहाने के पानी में हरी इलायची मिला कर स्नान करें और साबूत मूंग की दाल का दान करें।

 

कुंभ : नहाने के पानी में गंगा जल मिला कर स्नान करें और चीनी का दान करें।

 

मीन : नहाने के पानी में केसर मिला कर स्नान करें और गेहूं का दान करें।

Leave a Reply