अजमेर में आर्मी एरिया से पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी, खुफिया एजेंसी कर रही पूछताछ
नसीराबाद (अजमेर): राजस्थान के अजमेर जिले में अधेड़ उम्र का एक संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ा गया. यह 3 साल से अजमेर में रह रहा था. संदिग्ध को सेना क्षेत्र(Army Area) में पकड़ा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसने फर्जी ढंग से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक भी बनवा रखी थी. गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध बांग्लादेशी से विभिन्न गुप्तचर एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं. इसके संदिग्ध व्यक्ति के पास से कोई भी पासपोर्ट या वीजा बरामद नहीं हुआ है.