आइंसटाइन के IQ से आगे निकल गया 11 साल का अर्णव, बनाया रिकॉर्ड

हाल ही में ब्रिटेन में भारतीय मूल के 11 साल के एक छात्र ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा 162 अंक हासिल किए हैं। खबर है कि इस बच्‍चे ने महान वैज्ञानिक एल्बर्ट आइंसटाइन और स्टीफन हॉकिंग से दो अंक ज्‍यादा हासिल किए हैं। दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के रहने वाले अर्णव शर्मा ने बिना किसी तैयारी के ये काम कर दिखाया है। अर्णव ने बताया कि उसने इससे पहले कभी ये टेस्ट नहीं दिया था।
 
'द इंडिपेंडेंट' की खबर के मुताबिक टेस्ट में आए उसके अंक उसे आईक्यू लेवल पर देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रखती है। अर्णव शर्मा का कहना है कि मेन्सा टेस्ट मुश्किल होता है और कई लोग इसे कभी पास नहीं कर पाते हैं। उसे इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी। उसने ये टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लग गए। अर्णव ने बताया कि मैंने टेस्ट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी लेकिन वो घबरा भी नहीं रहा था। हालांकि उसका परिवार काफी खुश हुआ है। 

Leave a Reply