आईएमएफ ने कहा: वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ट्रेड वॉर सबसे बड़ा खतरा

वॉशिंगटन
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने व्यापार युद्ध को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुये कहा है कि पिछले साल के आरंभ में रफ्तार पकड़ती वैश्विक विकास दर इसके कारण दुबारा पटरी से उतर गयी है और विश्व अर्थव्यवस्था इस समय नाजुक दौर से गुजर रही है। आईएमएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है। यह रिपोर्ट 1 मई 2018 से 30 अप्रैल 2019 की अवधि के दौरान आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड और कर्मचारियों के कामकाज का विवरण है।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच पिछले करीब डेढ़ साल से जारी व्यापार युद्ध के परिप्रेक्ष्य में यह बयान महत्त्वपूर्ण है। आईएमएफ की मौजूदा प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जिवा के 1 अक्तूबर को कार्यभार संभालने से पहले कार्यवाहक प्रबंध निदेशक के तौर पर काम करने वाले डेविड लिप्टन ने रिपोर्ट में अपनी टिप्पणी में लिखा है कि वैश्विक मंच पर आज व्यापार से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। पिछले कई वर्षों में व्यापार के वैश्वीकरण से दुनिया को काफी लाभ हुआ है। लेकिन, यह लाभ सबके हिस्से में नहीं आया है।

व्यापार प्रणाली कुछ खामियाँ हैं जिन्हें दूर किये जाने की जरूरत है। अंतरार्ष्ट्रीय व्यापार प्रणाली को बचाने और आधुनिक बनाने के लिए सामूहिक रूप से काम करना महत्त्वपूर्ण है। आईएमएफ के वरिष्ठतम उप प्रबंध निदेशक लिप्टन ने कहा कि इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है। वर्ष 2018 के आरंभ में वैश्विक आर्थिक विकास ने गति पकड़ी थी, लेकिन व्यापार युद्ध के कारण उसमें ज्यादातर गति वह खो चुका है। इसके अलावा वित्तीय तथा भूराजनीतिक अनिश्चितताओं संबंधी जोखिम भी हैं।

नीति निमार्ताओं के सामने घरेलू स्तर पर, पड़ोसी देशों के साथ तथा वैश्विक स्तर पर गलत कदम उठाने से बचने की चुनौती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक वित्तीय संस्था ने आठ  सदस्य देशों को 70 अरब डॉलर का ऋण दिया। इसके अलावा कम आय वाले चार देशों  को 32.57 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त ऋण प्रदान किया गया। तकनीकी सलाह सेवा, नीति निमार्ण संबंधी प्रशिक्षण और सदस्य देशों के एक-दूसरे से सीखने संबंधी  आयोजनों पर 30.6 करोड़ डॉलर खर्च किये गए। इस एक साल में 119 देशों की  आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सदस्य देशों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो  लोगों की सफलता में मददगार हो। बेहतर वित्तीय नीतियों से असमानता कम होगी तथा विकास, ऋण, निरंतरता और सामाजिक सुरक्षा में समुचित संतुलन बन सकेगा। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की वकालत करते हुये इसमें कहा गया है कि बुनियादी ढाँचों के निमार्ण और लोक सेवाओं के विस्तार के लिए भ्रष्टाचार के विभिन्न स्वरूपों से निपटना सरकारों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा।

इससे परस्पर विश्वास भी  बनेगा। आईएमएफ ने कॉपोर्रेट कराधान में बदलाव कर इसे निष्पक्ष बनाने की बात कही है ताकि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप के अनुरूप बन सके और विकासशील तथा उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों की रक्षा कर सके। सदस्य देशों से जलवायु परिवर्तन से लेकर तीव्र प्रौद्योगिकी बदलावों जैसी साझा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए साथ आने की अपील की गई है।

Leave a Reply