“आपकी सरकार – आपके द्वार” शिविर में मंत्री यादव और डॉ. चौधरी

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' विकासखण्ड स्तरीय शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से किये गये वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है। शिविर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि पहले लोगों को अपना काम कराने के लिये कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए निर्णय लिया कि शासन-प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक चलकर जायेगा। समस्याओं को सुनेगा, शिकायतों का निराकरण करेगा। प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा।

मंत्री द्वय ने शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना। कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। शेष आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दिव्यांग लोगों को प्रमाण-पत्र एवं उपकरण वितरित किये गये।
 

Leave a Reply