आवास योजना की कम प्रगति को लेेकर जताई नाराजगी
सवाई माधोपुर । आवास प्रभारी (आवास योजना) जिला परिषद (ग्राविप्र) सवाई माधोपुर ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रावि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में सवाई माधोपुर जिले की आवास योजना में प्रगति कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। इस क्रम में जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार द्वारा कम प्रगति पंचायत समिति गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बामनवास के विकास अधिकारी को 17 सीसीए अन्तर्गत कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण 7 दिवस में भिजवाते हुए 31 मई तक स्वीकृत 2016-17 से 2018-19 तक अपूर्ण आवासों को शत प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पंचायत समिति की सबसे कम प्रगति वाले दो-दो ग्राम पंचायतों रेडावद, कोसरा छारेटा, पंचायत समिति खण्डार, ग्राम पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा, ग्राम पंचायत चकेरी, लोरवाड़ा, पंचायत समिति सवाई माधोपुर, ग्राम पंचायत लाखनपुर, तारनपुर पंचायत समिति बौंली, ग्राम पंचायत मीना बड़ौदा, बड़ौली पंचायत समिति गंगापुर सिटी के ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसीए के अन्तर्गत कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण 7 दिवस में भिजवाते हुए 31 मई 2019 तक अपूर्ण आवास शत-प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया।