आ रही है नौकरी-व्यापार में परेशानी, रविवार इस विधि से करें सूर्य भगवान का ध्यान
रविवार के दिन भगवान सूरज देव की आराधना सूर्य ग्रह के प्रभाव को सकारात्मक बनाने के लिए की जाती है। इस दिन तेल और नमक का परहेज करते हुए सूर्य भगवान का ध्यान करना चाहिए। नियमित प्रात: उठकर सूर्य नमस्कार करने से सूर्य की विपरीत दशा से आपको राहत मिल सकती है। सूर्य पूजन भोर फटते ही करना उत्तम फल प्रदान करता है। सूर्यास्त के बाद सूर्य पूजन करने से शनि का प्रकोप सहना पड़ता है। रविवार को सुबह सूर्य की पहली किरण को नमस्कार करें। तांबे के लौटे में स्वच्छ जल भर कर उसमें साबूत लाल मिर्ची के 11 दाने निम्न मंत्र के साथ साक्षात भगवान सूर्य नारायण को अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सफलता में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी। इसके अतिरिक्त सूर्य नारायण से मनचाही इच्छाएं पूर्ण करवाने के लिए ये उपाय करें।
घर से कुछ मीठा खाकर इंटरव्यू के लिए निकलें। मन ही मन इस मंत्र का जाप करते रहें।
मंत्र: ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
इंटरव्यू देने जाने से पहले जेब में गुड़ का एक टुकड़ा रखें। सफेद रंग की गाय को वह गुड़ खिला दें। ऐसा करने से आपको मिलेगी नौकरी में प्रमोशन अथवा व्यापार में तरक्की। इस उपाय और मंत्र जाप से आपको मनचाही जगह तबादला भी हो सकता है।