इजरायल के पीएम की पत्नी ने खाया 66 लाख रुपये का खाना, हो सकती है पूछताछ

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी को पब्लिक फंड के पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है। न्याय मंत्रालय ने बताया, नेत्नाहू की पत्नी को भ्रष्टाचार को आरोपों पर सफाई देनी पड़ सकती है। 
 
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इजरायल के पीएम की पत्नी सारा नेतन्याहू से पूछताछ करने पर विचार किया जा रहा है। सारा और उनकी सहयोगी पर आरोप हैं कि उन्होंने झूठ बोला कि प्रधानमंत्री निवास में खाना बनाने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है, इसलिए उन्होंने जनता के पैसों से बाहर से खाना मंगवाया। 

सारा ने भारतीय करेंसी में करीब 66 लाख रुपये का खाना बाहर के रेस्टोरेंट और शेफ पर खर्च किये। इजरायली मुद्रा में यह राशि 3 लाख 59 हजार शेकेल्स है। उन पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से शेफ और रेस्टोरेंट पर खर्च दिखाया। 

आपको बता दें कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनके  पूर्व स्टाफ चीफ ने राज्य की तरफ से गवाही देने के लिए एक डील पर हस्ताक्षर किये हैं। वहीं नेतन्याहू ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए किसी भी प्रकार के गलत काम से इनकार किया है। 

पढ़ें: 'अमेरिका, इजरायल के साथ नई दिल्ली के बढ़ते संबंधों के बावजूद भारत-रूस संबंध हैं मजबूत'

सारा के वकील ने रविवार को बताया कि पब्लिक फंड के दुरूपयोग करने के मामले में एक लाई डिटेक्टर टेस्ट लिया था। लेकिन पॉलीग्राफ परीक्षण के परिणाम इजरायल के आपराधिक परीक्षणों के साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।

Leave a Reply