इलियाना ने शेयर की ब्लू बिकनी की तस्वीर 

मुंबई । इलियाना डी क्रूज अपने लुक के कारण सुर्खियों में रहती हैं। इलियाना अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं।  इस बार भी इलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू ऑफ-शॉल्डर बिकनी टॉप वाली तस्वीर शेयर की है। इलियान की ब्लू बिकनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायर हो रही है और उनके फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद भी कर रहे हैं।  इसमें इलियान ग्लास विंडो के पास खड़ी हुई हैं।  इलियाना ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं बेहद उत्साहित होकर खिड़की से बाहर देख रही थी जबकि अंदर बज रहे रोमांटिक गाने बज रहे थे और मैं इन गानों में खुद के मौजूद होने की कल्पना कर रही थी। 
 

Leave a Reply