इस खास मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्नी के साथ ट्वीट की तस्वीर, नहीं पहचान पाएंगे आप
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अपनी पत्नी व सांसद परनीत कौर को उनके 75वें जन्म दिवस पर भावपूर्ण बधाई दी। कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने विवाह की तस्वीर अपलोड करते हुए अपनी पत्नी को जन्म दिन की बधाई दी।
कैप्टन ने ट्वीट किया- 'आज मैं अपनी हमसफर परनीत के जन्म दिन के मौके पर उन्हें बधाई देता हूं और बस यही कहना चाहूंगा कि आपने मेरी जिंदगी में आकर मुझे मुकम्मल किया है। न सिर्फ घर के मामलों में बल्कि सियासती और अन्य जरूरी मामलों में ही आप हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं। कैप्टन ने आगे लिखा- आप एक मजबूत महिला हैं, जिन्होंने अपना हर रिश्ता बखूबी निभाया। आपके इस जन्म दिन पर यही अरदास है कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहो और अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते रहो।
पटियाला से सांसद परनीत कौर का जन्म 3 अक्तूबर 1944 को शिमला में हुआ। उनके पिता ज्ञान सिंह आईएएस अधिकारी थे। परनीत कौर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कान्वेंट आफ जीसस एंड मैरी शिमला से पूरी की। वे सेंट बेडेज कॉलेज शिमला में भी पढ़ीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनका विवाह 31 अक्तूबर, 1964 को हुआ, तब कैप्टन भारतीय फौज में कार्यरत थे।