ईद की नमाज के बाद कश्मीर में हिंसक झड़पें, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों और युवकों में हिंसक झड़पें देखने को मिली। अच्छपोरा में जैसे ही ईद की नमाज खत्म हुई, युवकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। युवाओं ने ईदगाह के बाह तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ झड़पें शुरू कर दीं। मिली जानकारी के अनुसार युवाओं द्वारा पत्थराव भी किया जा रहा है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले और मिर्ची बम्ब धागे हैं। इस दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं जबकि महिलाओं, बच्चों और बजुर्गों को शरण लेने के लिए जहां-वहां भागते देखा गया। कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।