उत्सवः श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर हरमंदिर साहिब में शुरू हुई फूलों की सजावट
चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरमंदिर साहिब में फूलों की सजावट देश-विदेश से माथा टेकने के लिए आने वाले आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता की अनुभूति देगी। मुंबई से आए 100 से अधिक कारीगरों ने सजावट का काम शुरू कर दिया है। श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य भवन के भीतर और बाहर के साथ-साथ परिसर स्थानों में फूल लगाए जाएंगे।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि बीते कई साल से श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरमंदिर साहिब में फूलों की सजावट कर रहे मुंबई के भाई इकबाल सिंह ने इन फूलों को देश के कई राज्यों के साथ-साथ दुबई से भी मंगवाया है।
सजावट में आर्किड, लिलियम, कार्नेसन, टाइगर ऑर्किड, सिंगापुरी ड्राफ्ट, सुगंध भरपूर सोन चंपा, गुलाब, स्टार, मैरीगोल्ड, जरबरा आदि फूलों का प्रयोग किया जा रहा है। इन फूलों को लगाने के लिए मुंबई और कोलकाता से 200 कारीगर श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे हैं।
मुंबई की संगत भी काम को पूरा करवाने के लिए पहुंची हुई है। फूल लगाने का काम सोमवार दोपहर तक खत्म हो जाएगा। डॉ. रूप सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।