ऋषिकेश में खतरे के निशान के पास पहुंची गंगा

ऋषिकेश और ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगातर बढ़ रहा हैं.

जलस्तर बढ़ने से कई गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं. ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट, साईं घाट, त्रिवेणी घाट, शत्रुघ्न घाट गंगा में डूब गए हैं.

गंगा का जलस्तर 339.10 मीटर तक पहुच गया है, जो कि चेतावनी स्तर से मात्र 40 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा के किनारे बसी बस्तियों में जलभराव के कारण लोगों को गंगा तटों से हटाया जा रहा हैं.

राजाजी पार्क की ग्रास नदी उफान पर होने के कारण लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन लगातार गंगा तटों पर लोगों को अलर्ट कर रहा है.

Leave a Reply