एनजीटी के निर्देशों की क्रियान्विति के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

पाली ।  जिला कलेक्टर दिनेशचन्द जैन की अध्यक्षता में एनजीटी के निर्देशों की क्रियान्विति के लिए समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सभागार में हुई। 
बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि एनजीटी के निर्देशों के पालना के प्रति गंभीर रहें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नदी के दोनों तरफ के कुओं व जमीन के सैम्पल लेकर उनकी जांच करवाई जाए। साथ ही किसानों की जमीन व उपज पर पडने वाले प्रभाव पर पटवारियों का सहयोग लेकर रिपोर्ट तैयार कर लिखित में जानकारी भेजी जाए। प्रभावित गांवों में किसानों से सम्पर्क कर उपज पर पडने वाले प्रभाव की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में तिथि अनुसार चिकित्सा कैम्प लगाए जाए। चिकित्सा कैम्प लगाने से पूर्व उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इन क्षेत्रों में जो पानी पीने योग्य नहीं है वहां पर नोटिस लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाए। 
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पाली में आने वाले टैंकरों की नियमित जांच करें, कोई भी वाहन गंदा पानी नदी में न डालने इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जो भी पानी टैंकरों द्वारा परिवहन किया जाता है उसकी जांच कर पानी कहां से परिवहन किया गया है उसकी सूचना पेश करे। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को फैक्ट्रियों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे इस बात का ध्यान रखे कि अनउपचारित पानी बांडी नदी में नहीं छोडा जाएं। उन्होंने पानी के पुर्नउपयोग के लिए भी निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि सीईटीपी तकनीकी अधिकारियों की समीति से कम्पनी से हुए एमओयू व मशीनरी की कार्यप्रणाली के संबंध में बैठक आयोजित कर तकनीकी राय लेकर कार्य करे। उन्होंने उपचारित पानी को पार्कों, फायरब्रिगेड एवं हाईवे पर पेड-पौधों में उपयोग करने के निर्देश दिए। 
बैठक में उप निदेशक कृषि डॉ जितेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 4 हजार 721 में से शुक्रवार तक 3 हजार 255 मिट्टी के नमूने लेकर जांच कर ली गई है तथा पानी के 647 सैम्पल में से अब तक 420 सैम्पल ले लिए गए है। शेष नमूने शीघ्र ही ले लिए जाएगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। आज से ही कैम्प लगने शुरू हो जाएंगे। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चैधरी, उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर, पीएमओ, उप निदेशक कृषि जितेन्द्रसिंह शक्तावत प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अमित शर्मा, अशोक लोढ़ा, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 
 

Leave a Reply