एनटीपीसी ने मध्यप्रदेश में 450 मेगावॉट की सौर परियोजनाओं की नीलामी जीती

नई दिल्ली । राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम-एनटीपीसी की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल), मध्य प्रदेश (एमपी) के शाजापुर सौर ऊर्जा पार्क में 450 मेगावॉट की सौर परियोजनाओं के लिए रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) नीलामी में विजेता बनकर उभरी है। एनटीपीसी रिन्यूएबल्स ने क्रमशः 2.35 रुपये प्रति किलोवॉट घंटा, और 2.33 रुपये प्रति किलोवॉट घंटा के न्यूनतम मूल्य का हवाला देते हुए 105 मेगावॉट और 220 मेगावॉट की क्षमता प्राप्त की है। नीलामी के लिए बोली लगाने वालों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल 15 बोली लगाने वालों को अंतिम चरण के लिए चुना गया। हाल ही में, एनटीपीसी आरईएल को एमएनआरई द्वारा 12 जुलाई 2021 को सौर ऊर्जा पार्क योजना के मोड 8 (अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क) के तहत मंज़ूरी प्रदान की गई थी। अपने हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो में वृद्धि के एक हिस्से के रूप में, भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा एकीकृत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता का निर्माण करना है। वर्तमान में, राज्य के स्वामित्व वाली प्रमुख बिजली उत्पादक कम्पनी के पास 70 बिजली परियोजनाओं में 66 गीगावाट की स्थापित क्षमता है। इसके अतिरिक्त 18 गीगावाट क्षमता की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

Leave a Reply