एफआईएच सीरीज पर हैं नजरें : मारिन

बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने कहा है कि अब टीम की नजरें एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स पर हैं। मारिन ने कहा कि दक्षिण कोरिया दौरे में मिली जीत से आगामी एफआईएच सीरीज फाइनल्स में भारतीय टीम को लाभ मिलेगा। एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट 15 जून से जापान के हिरोशिमा में शुरु होंगे। दक्षिण कोरिया दौरे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो मैच जीते थे हालांकि अंतिम मैच में उसे मेजबानों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 
मारिन ने कहा, ‘हम इस तरह से श्रृंखला का अंत नहीं करना चाहते थे लेकिन इस दौर में यह अनुभव काफी महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, ‘हमने तीन में से दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी रणनीतियों को पूरी तरह से लागू किया। ये दो जीत मनोबल बढ़ाने वाली रही पर हमें इन दो जीत को भुलाकर आखिरी मैच के बारे में सोचना होगा जिसमें हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए। हमें अब ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं से पहले इस पर ध्यान देना होगा कि हम कैसे अपने खेल को और बेहतर कर सकते हैं

Leave a Reply