एरिका को लेकर अफवाहों का बाजार रहा गर्म
छोटे पर्दे का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की-2 इन दिनों एग्जिट को लेकर चर्चा में है। दरअसल खबरें आ रहीं थीं कि शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस एग्जिट करने जा रही हैं। इस खबर ने कसौटी फैंस को मायूस कर दिया। बहरहाल फैंस के लिए यह राहत की खबर भी आ गई है कि जो खबरें पहले आईं थीं वो अफवाहों के सिवाय कुछ नहीं थीं। दरअसल सूत्रों ने कसौटी की लीड एक्ट्रेस एरिका के शो छोड़ने की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि 'यह सच नहीं है, हिना खान के शो छोड़ने के फौरन बाद ही शो के मेकर्स इस तरह का फैसला क्यों करेंगे?' दरअसल पहले जो खबर आई थी उसके मुताबिक हिना खान की शो से विदाई होने के बाद शो के मेकर्स हिना के पॉपुलर कोमोलिका के किरदार के एग्जिट को जस्टिफाई करने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स द्वारा एरिका के किरदार प्रेरणा को भी रिप्लेस करने की बात कही गई। वहीं एक और रिपोर्ट में कहा गया था कि शो निर्माता हिना के बाद एरिका के किरदार को भी शो से कुछ समय के लिए गायब कर देना चाहते हैं। इस तरह सीरियल में कुछ ड्रामेटिक मसाला डालने की बात हुई है। अब कहा जा रहा है कि इस तरह की खबरें गलत और अफवाह थीं, एरिका कहीं नहीं जा रही हैं। इससे फैंस को काफी राहत महसूस हो रही होगी, क्योंकि शो से दो-दो किरदारों का यूं चले जाना किसी को भी अच्छा नहीं लगता।