ऐंजिलिना जोली के किरदार को मिलेगी ऐश्वर्या राय बच्चन की आवाज
मुंबई । कुछ दिनों पहले आई हॉलिवुड ऐनिमेटेड मूवी 'द लायन किंग' में मुफासा और सिंबा के किरदारों को शाहरुख खान और आर्यन खान ने अपनी आवाजें दी थीं। जिसके बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन हॉलिवुड फिल्म 'मैलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' में ऐंजिलिना जोली के लीड किरदार को अपनी आवाज देने वाली है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका हिंदी टीजर रिलीज किया है, जिसमें ऐश्वर्या खुद ऐंजिलिना जोली के मैलिफिसेंट वाले अवतार में नजर आ रही हैं। जब से इस फिल्म का हिंदी टीजर रिलीज किया गया है, ऐश्वर्या के फैन्स काफी उत्साहित हैं। ऐश्वर्या की डबिंग को काफी पसंद भी किया जा रहा है। वहीं, उनके पति अभिषेक बच्चन को भी उनका यह किरदार बहुत भा रहा है और उन्होंने टीजर वीडियो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या की तारीफ भी की है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब अभिषेक ने ऐश्वर्या की तारीफ की हो। सोशल मीडिया पर यह कपल अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करता रहता है। वैसे यह जोड़ी कई बार रुपहले पर्दे पर एक साथ भी दिखाई दी है। इन्होंने एक साथ 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'गुरु', 'उमराव जान' और 'रावण' जैसी फिल्मों में काम किया है।