ओसामा की मौत को लेकर नेवी ऑफिसर ने किया ये दावा

इस्लामाबाद। 2 मई 2011 को पाकिस्तान के जलालाबाद के ऐबटाबाद ठिकाने में आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमरीकी नेवी सील कमांडो ने मार दिया था। ओसामा बिन लादेन पर गोलियां किसने चलाई थीं इस पर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं है लेकिन एक नेवी सील ऑफिसर रॉबर्ट ओ नील ने एक किताब में ये दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन की मौत उनकी चलाई गई 3 गोलियों से हुई।

नेवी सील के 400 से अधिक अभियानों में शामिल रहे रॉबर्ट ने अपनी किताब "द ऑपरेटर" में इनमें से महत्वपूर्ण घटनाओं ज़िक्र किया है।  रॉबर्ट के अनुसार 11 सितंबर 2001 को जब वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हमला किया गया था तब वह जर्मनी में तैनात एक यूनिट का सदस्य था और जर्मन स्पेशल फोर्स के साथ ट्रेनिंग ले रहा था।जब ये ख़बर आई, तब वह एक ईमेल टाइप कर रहा था।

हवाई हमले को उसने भी बाकी लोगों की तरह ही टीवी पर देखा था। कुछ देर के बाद ही मालूम पड़ा कि इस हमले के पीछे ओसामा बिन लादेन का हाथ है। 
रॉबर्ट ने कहा ये अल क़ायदा है और तभी मुझे अंदाज़ा हो गया था कि अब हम एक युद्ध करने जा रहे हैं। लगभग 10 साल के बाद रॉबर्ट दुनिया के उस सबसे बड़े अभियान में शामिल हुए जिसने ओसामा बिन लादेन के आतंक का सफाया किया।

Leave a Reply